सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित डीसी रोड पर भू माफियाओं के हौसले बुलंद नजर आए। नजूल की जमीन पर गुपचुप तरीके से अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा था। प्रशासन द्वारा कई बार रोक लगाए जाने के बावजूद माफिया अपनी दबंगई से निर्माण कराते रहे। जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस फोर्स ने निर्माण कार्य को रुकवाया है।