पलिया कस्बे में दहेज प्रताड़ना का एक मामला सामने आया है। मोहल्ला काकूपुरियान निवासी पीड़िता ने आरोप लगाया है।उसकी शादी लगभग15 माह पूर्व सलमान सिद्दीकी निवासी मोहल्ला इकरामनगर से हुई थी।वही ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़िता को मारपीट कर घर से भगाया। पुलिस ने मामला किया दर्ज।