माधौगढ़ तहसील क्षेत्र से निकली पांच नदियों का जलस्तर बढ़ रहा था, अब नदियों के जलस्तर कम हुआ है,जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है,बतादे की आज दिन गुरुवार समय 6:50 मिनट कर देखा गया कि नदियों का जलस्तर कम हुआ है,जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है, पहुज सिंध कुंवारी चम्बल यमुना नदी सब बढ़ रही थी,सम्पर्क मार्ग टूट चुके थे,अब नदियों का जलस्तर कम हुआ है