तख्त श्री हरमंदिर साहिब को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी सोमवार को मिली थी। इस धमकी के बाद पूरे हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में हाई अलर्ट कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते की एक टीम ने तख्त श्री हरमंदिर साहब के चप्पे चप्पे का जायजा लिया। हालांकि सुरक्षा जांच के दौरान बम निरोधक दस्ते के हाथ कुछ भी नहीं लगा है।