जिला फुटपाथ व्यावसायिक संघ ने चेतावनी दी है कि जिला परिषद का भवन निजी अस्पताल को आवंटित किया गया है, जबकि यह भवन बेरोजगार युवाओं को दुकान देने के लिए बना था। संघ का कहना है कि नगर निगम द्वारा बार-बार फुटपाथ पर कार्रवाई से दुकानदारों को भारी नुकसान हो रहा है। संघ ने मांग की है कि निजी अस्पताल को भवन से हटाकर इसे बेरोजगार युवाओं को दिया जाए।