पीरो थाना क्षेत्र के मोथी गांव में शनिवार की शाम में एक विवाहिता का पंखे से लटका हुआ शव बरामद हुआ था। मृतका सुप्रिया कुमारी मोती गांव निवासी धनंजय सिंह के पत्नी थी मृतका के पिता विजय शंकर सिंह ने सोमवार की शाम 4:00 के करीब बताया कि साजिश के तहत सुप्रिया को मार कर पंखे से लटका दिया गया है जिसकी प्राथमिकि रविवार की देर शाम में दर्ज कराई गई है।