जनजातीय ज़िला के निगुलसरी समीप सड़क क्रॉसिंग के दौरान सेब से लदे बड़े ट्रको को ज़िला प्रशासन ने आदेश जारी कर सख्त हिदायत दी है,कि ट्रक चालक सेब की 4 सौ से अधिक पेटी ढोने से परहेज करें।क्योंकि कि निगुलसरी सड़क पर भारी वाहनों को आवाजाही में दिक्क़ते पैश आ रही है।वीडियो शुक्रवार सुबह 11 बजे के आसपास NH-5 प्राधिकरण द्वारा मिडिया को दिया गया है।