मडावरा के मुख्य बाजार में शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे करीब आधा दर्जन रील बाजों ने बहुरूपिया भेष में बुजुर्गों को अचानक पहुँचकर अशोभनीय हरकत बाजी करके बहुत तंग किया और उनके कुछ साथी रील बनाते रहे। जिसकी किसी ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस के आते ही रीलबाज भागते नजर आए।