बंडा में पर्यूषण पर्व के समापन पर शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे जैन समाज द्वारा मंगल धाम में श्री जी की शोभा यात्रा विमान निकाले गए। जिसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग शामिल हुए। शोभा यात्रा बड़ा जैन मंदिर, झंडा चौक, बस स्टैंड, शांति नगर, बरा चौराहा से होते हुए कृषि उपज मंडी से मंगल धाम पहुंची। जहां पर जल विहार किया गया।