किरर घाट में रविवार 3.30 बजे पुष्पराजगढ़ विधायक फुदेलाल सिंह अनूपपुर से लौट रहे थे जहां सड़क पर 1 युवक घायल अवस्था में दर्द से तड़प रहा था । जिसे देखते हुए विधायक ने अपना वाहन रोकते हुए घायल से उसका हाल जाना और घायल को दूसरे वाहन से चिकित्सालय भिजवाया। विधायक की मदद मिलने से घायल को समय पर उपचार मिल पाया।