सिकंदरपुर वैश्य थाना पुलिस ने 5 वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए वारंटी आरोपियों का नाम राजीव पुत्र हर स्वरूप, संजीव पुत्र हरस्वरूप, सत्यवीर पुत्र हरस्वरूप, राम पाल सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी गण गांव नगला हंसी और शिव दयाल पुत्र गनपति निवासी गांव उस्मानपुर है। गिरफ्त में आए वारंटी आरोपी अलग -अलग मारपीट के मामलों में वारंटी चल रहे थे।