शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे मिली जानकारी के मुताबिक गढ़ीपुख्ता के मोहल्ला चौधरान निवासी किसान तेजपाल सिंह ने हसनपुर अंबेहटा रोड पर स्थित नलकूप से चोरी के आरोप में गढीपुख्ता थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। किसान ने बताया कि अज्ञात चोर नलकूप से कल्टीवेटर, मशीन स्प्रे व केबिल तार चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।