नवादा एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर पिछले 24 घंटे में 54 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। हत्या मामले में 01, अनुसूचित जाति/जनजाति मामले में 07, हत्या के प्रयास मामले में 05, मद्य निषेध मामले में 02 एवं अन्य गिरफ्तारी 39 कुल 54 गिरफ्तारियां हुई। पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार क