नादौन शहर के साथ सटी बेला पंचायत में वर्षा के कहर के कारण करीब आधे गांव में जल भराव हो जाने से दर्जनों घरों के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने का खतरा मंडरा रहा है। लगातार हो रही वर्षा के कारण आधकांश लोगों ने रविवार की रात बैठ कर काटी है। क्रिकेट स्टेडियम के निकट सुरेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, जगरूप सहित आस पास के घरों में काफी पानी भर गया था।