माचलपुर में रविवार रात श्री चाठाकुण्डी बालाजी मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा सप्ताजी के समापन के अवसर पर आयोजित की गई।शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। बाहर से आए कलाकारों ने वीर हनुमान, रीछ और छोटे बंदर के रूप में आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। रथ पर श्रीराम दरबार और श्री चाठाकुण्डी बालाजी महाराज की झांकियां