मुनि की रेती इलाके में पुलिस प्रशासन का लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट जारी। मुनि की रेती नगर पालिका की तरफ से भी किया जा रहा है अनाउंसमेंट। घाटों पर न जाए लोग। गंगा का जलस्तर काफी बढ़ चुका है। लगातार पहाड़ों में बारिश के चलते। गंगा में दिखी भयंकर लहरें समुद्र की तरह।