सालिमपुर थाने की पुलिस ने आसूचना संकलन के आधार पर थाना क्षेत्र के गोबरपट्टी हाईवे के पास स्थित एक दुकान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दुकान से 01 देशी कट्टा और 02 जिंदा कारतूस बरामद किए तथा मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में सोमवार की दोपहर 12 बजे पुलिस ने बताया कि रविवार की देर शाम गुप्त सूचना पर दुकान में छापेमारी की गई।