उपमंडल भोरंज की भुक्कड़ पंचायत के गांव साही दा घाट में वीरवार को तारा देवी पत्नी स्वर्गीय रमेश चंद का दो मंजिला स्लेटनुमा कच्चा मकान बारिश की भेंट चढ़ गयाl इस हादसे में घर के भीतर रखा सारा सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया और पीड़ित परिवार बेघर हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान किशोर चंद और हल्का पटवार अमरोह के पटवारी आशीष ठाकुर मौके पर पहुंचे।