19 मई को लाइव ग्लोबल कन्वर्सेशन के साथ होगा पेनल डिस्कशन एब्डोमिनल कैंसर को लेकर जागरूकता का दिया जाएगा सन्देश। जयपुर, मे 19 मई को एब्डोमिनल कैंसर ट्रस्ट के तत्वाधान में वैश्विक स्तर पर एब्डोमिनल कैंसर डे 'माय हेल्थ माय रेस्पोंस्बिलिटी" स्लोगन के साथ मनाया जायेगा जिसका मुख्य आयोजन 19 मई को लाइव ग्लोबल कन्वर्सेशन के साथ पेनल डिस्कशन के रूप में होगा जिसमे कोलोरेक्टल कैंसर के बारे में जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेण्टर में विशेष चर्चा की जाएगी, साथ ही एक दिन पूर्व 18 मई को 25 शहरों में कर्टन रेसर इवेंट के रूप में मल्टी सिटी वाक का आयोजन किया जायेगा जिसमे बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे एब्डोमिनल कैंसर ट्रस्ट के फाउंडर एवं एब्डोमिनल कैंसर डे के संस्थापक डॉ संदीप जैन ने बताया की मुख्य आयोजन 19 मई को होगा जिसमे लाइव ग्लोबल कन्वर्सेशन के साथ पेनल डिस्कशन में इस बार चर्चा का मुख्य बिंदु कोलोरेक्टल कैंसर होगा जिसमे एक्सपर्ट पेनलिस्ट के रूप मै डॉ एस एस शर्मा. डॉ अजय बापना , डॉ रुपेश पोकरना, डॉ राम डागा, डॉ कमल किशोर शामिल होंगे साथ ही ये ग्लोबल लेवल पर लाइव होगा जिसमे लोग अपने प्रश्न उत्तर कर सकेंगे, आईआईईएमआर इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट के निदेशक मुकेश मिश्रा ने बताया कि इस बार की थीम 'माय हेल्थ, माय रेस्पॉसिबिलिटी' है जिसका उद्देश्य लोगों में अपनी बीमारियों के प्रति खुद सक्रिय होकर अपनी सेहत को प्राथमिकता देने के प्रति जागरूक करना है। 18