चाकुलिया प्रखंड में हवाई पट्टी से मुराल जाने वाली सड़क पर स्वर्णरेखा परियोजना की चांडिल मुख्य बायीं नहर की शाखा नहर पर बनी पुलिया फिर से खतरनाक हो गई है। ग्रामीणों के श्रमदान से की गई अस्थायी मरम्मत हाल की बारिश में टूट गई, जिससे स्थानीय लोगों की परेशानियाँ और बढ़ गई हैं। यह पुलिया गांव के लोगों के लिए जीवनरेखा है। इसी रास्ते से वे रोज़ाना स्कूल, बाज़ार और म