गुरुवार को मढ़ौरा थाना के पीछे स्थित खेल मैदान में होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मढ़ौरा एसडीओ व एसडीपीओ ने संयुक्त रुप से प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारियों व दंडाधिकारी के साथ ब्रिफिंग किया और आवश्यक बिन्दुओं पर निर्देशित किया। गुरुवार की सुबह दस बजे एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री के सुरक्षा को लेकर ब्रिफिग किया गया है।