बदायूं में ईद-ए-मिलादुन्नबी का जूलुस जामा मस्जिद शमसी से निकाला गया। यह जुलूस मीराजी चौकी, चक्कर की सड़क और भंडार कुआँ से होता हुआ तहे शुदा रास्ते से होता हुआ निकल गया हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए। जगह-जगह लंगर का आयोजन किया गया और लोगों ने मिलकर तबर्रुक बाटा। जुलूस के दौरान जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए।