फतेहपुर जिले के अल्लीपुर भादर सहकारी समिति में आई यूरिया की 400 बोरी खाद के लिए सैकडों की संख्या में किसानो ने लाइन लगाकर खाद के लिए मारामारी की है। वहीं सचिव ने बताया कि एक खतौनी में 2 बोरी खाद दी जा रही है। किसानों की माने तो वह लोग सुबह से खाद के लिए लाइन लागये रहे लेकिन उन्हें समय पर खाद नही मिल रही है जहां किसान खाद को लेकर परेशान है