चंदेरिया राशमी रोड पर सांड से टकराकर बाइक सवार घायल हो गया. उधर से निकल रहे लोगों ने उसे संभाला और उसके परिजनों को इत्तला करते हुए चित्तौड़गढ़ अस्पताल पहुंचाया जहां ट्रॉमा वार्ड में उपचार चल रहा है. राशमी थाना अंतर्गत रुद निवासी 27 वर्षीय मुकेश पुत्र नंदलाल सालवी इंडस्ट्रियल एरिया चंदेरिया में मजदूरी करता है. काम खत्म होने के बाद बाइक लेकर घर लौट रहा था कि..