कसया में तैनात महिला कांस्टेबल को उसके ही पति ने प्रेमी संग कमरे में रंगे हाथ पकड़ा। मामला पड़रौना–कसया मार्ग स्थित एक निजी आवास का है। रविवार जब पति पहुँचा तो दरवाजा नहीं खोला गया। गुस्से में उसने 112 पुलिस को बुला लिया। पुलिस की मौजूदगी में जब दरवाजा खुलवाया गया तो अंदर से सेवरही थाने का इश्कबाज कांस्टेबल बाहर निकला। इसके बाद गुस्साए पति ने मुक्के बरसाया।