बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के तहत शुक्रवार 2 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला गोरमी में संवेदीकरण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना द्वारा जेंडर को स्पष्ट करते हुए अवगत कराया गया कि जेंडर जैविक नहीं है अपितु समाज द्वार दी गई धारणा है।