भिवानी में हांसी रोड़ पर स्थित बीडी गुप्ता पार्क के साथ देव नगर में जल भराव निकासी को लेकर स्थानीय नागरिकों के साथ किसान महिला मोर्चा के सदस्य व मार्क्सवादी कम्युनिस्ट के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन की लापरवाही के विरोध में प्रदर्शन किया तथा प्रशासन से . मांग की है कि देव नगर की गली 14 , 15 व 16 व घरों में चार फुट खड़े पानी की निकासी शीघ्र करवाई जाए।