ब्लाक सभागार स्याल्दे में नव गठित क्षेत्र पंचायत समिति की पहली बैठक ब्लाक प्रमुख मथुरादत्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी।गुरूवार 4बजे के आसपास जानकारी मिली है।कि बैठक में विभागी अधिकारियों ने अपने विभागों के कार्यों की जानकारी दी।इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने विभिन्न जन समस्यायें रखी।