ऑपरेशन “खुलासा“ के तहत करीब 03 माह पूर्व बिजली की तार की चोरी का पर्दाफाश दो शातिर अपराधी गिरफ्तार। जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमति पूजा अवाना ने बताया कि पुलिस थाना देचू द्वारा कनोडिया महासिग में सोलर प्लांट से जीएसएस तक के विधुत पोल पर लगे तार की चोरी की वारदात का खुलासा कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।