गुना में कैंट छात्रावास को आदिम जाति कल्याण विभाग ने बजट की कमी और बिल्डिंग जर्जर होने से बंद कर दिया है। 25 अगस्त को कक्षा 6 से 10 तक के 18 छात्रों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर कहा, छात्रावास बंद होने से अचानक से हमें पढ़ने और रहने का संकट खड़ा हो गया गांव जायेंगे। 28 अगस्त से परीक्षा शुरू है। छात्रों ने रहने और पढ़ाई का इंतजाम करने की ज्ञापन में मांग की है।