मिर्जापुर में गंगा का जलस्तर एक बार फिर वार्निंग लेवल पर कर गया गुरुवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे 76.820 मी गंगा का जलस्तर दर्ज किया गया जो वार्निंग लेवल 76.724 मीटर से ऊपर है जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है और पिछले 2 घंटे में 2 सेंटीमीटर बढ़त दर्ज की गई है फिलहाल पानी 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है तटीय इलाकों में मुश्किलें बढ़ने लगी है।