गणेश चतुर्थी पर्व पर ग्राम कढाई स्थित श्री चिन्तामण गणेश मंदिर में सुबह से रात तक भक्तों का मेला लगा रहा। समिति के अध्यक्ष सुभाष ठाकुर नेभगवान श्री चिंतामण गणेश का अभिषेक, पूजन किया। अभिषेक पं अशोक जोशी ने सम्पन्न कराया। जिसके बाद आकर्षक श्रृंगार किया। वही दोपहर 12 बजे आरती के बाद पश्चात प्रसादी का वितरण रात तक चलता रहा। शाम को 7 बजे रंगारंग आतिशबाजी के साथ