भिंड के हॉकर्स जॉन में आज सुबह फाल्ट होने के चलते रात 8:00 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रही जिस कारण बताशा बाजार सहित आसपास के इलाकों की विद्युत सप्लाई पूर्णता ठप्प रही जिस कारण लोगों खासी परेशानी का सामना करना पडा दरअसल सुबह हॉकर्स जॉन में पोल पर 11000 केवी की लाइन में फाल्ट हो गया और पोल के आसपास करंट दौड़ने लगा जिस कारण सुबह से कर्मचारी काम में जुट गए