म.प्र.राज्य के CM मोहन यादव के द्वारा बयान जारी के ऐलान किया था कि यूरिया एवं डियएपी खाद राज्य में पर्याप्त मात्रा में है।फिर की खरीदी केंद्रों में लाइन लग रही है,जिसे उन्हों ने गलत ठहराते हुए जिले प्रमुखों को फटकार लगा चुके है।इसके बाद भी नागौद में किसानों को नही मिली खाद जिस बात से नाराज किसानों ने नागौद में जाम लगा जताया विरोध।