गोड्डा नगर परिषद क्षेत्र के गांधीनगर गोढ़ी माल वार्ड नंबर 09 में बन रही पीसीसी सड़क निर्माण पर स्थानीय लोगों ने गंभीर सवाल उठाए हैं। लाखों की लागत से हो रहे इस निर्माण कार्य में मानक और नियमों की अनदेखी की जा रही है। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा चिमनी ईंट की जगह लोकल ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। बालू सोलिंग की जगह छाय डालकर खानापूर्ति की जा रही है।