7 सितम्बर शाम 7 बजे पुलिस से मिल 8 जानकारी अनुसार थाना कांकेर अंतर्गत जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाए 31 वर्षीय संदीप टांडिया का 6 सितंबर को इलाज से पहले ही मौत हो गया। अस्पताल के वार्ड बॉय ने अस्पताली मेमो पेश कर पुलिस को बताया कि मृतक संदीप टांडिया को इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाए थे। चिकित्सकों ने परिक्षण कर बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। आज रविवार को