पौंग डैम से छोड़े जा रहे पानी कारण प्रभाबित हो रहे इंदोरा के मंड क्षेत्र के लोगों ने रविवार शाम करीब चार बजे दोनों पार्टियों को चेतावनी दी है कि अगर आज उनका हाल नहीं जाना तो आने बाले समय में बोट माँगने मत आना, उन्होने दुःखी मन से कहा कि वह आज अंदर ही अंदर टूट चुके हैं. कहा अबैध खनन क़ी बजह से ही उनके क्षेत्र का आज यह हाल हुआ है.