हल्के वाहनों को वैकल्पिक रूट से निकालवाया जा रहा था, लेकिन फिलहाल इस वैकल्पिक मार्ग के भी पहिये जाम है। इस सड़क पर आए मलबे को हटाने के लिए लगी जेसीबी मशीन का ईंधन खत्म हो गया। इस वजह से 31 अगस्त सुबह करीब 10.15 बजे से मलबा हटाने का काम बंद है। मार्ग पर कई वाहन फंसे गए। यहां तैनात जेसीबी मशीन में जब कई घंटे बाद तेल पहुंचा तो मालवा हटाकर यातायात सुचारु किया।