जसरथपुर थाना क्षेत्र के जटौराभान में सोमवार को तालाब में घुसी किसान नरेंद्र पुत्र कश्मीर सिंह की तीन भैंसों की हाई टेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।जिससे किसान का 2से3लाख रुपए का नुकसान हो गया।मामले पर अलीगंज एसडीएम ने सोमवार की शाम5 ने बताया,दैवीय आपदा के तहत किसान की आर्थिक सहायता रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।