हरियाणा सरकार के मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर फर्जी रजिस्ट्रेशन करके करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़े करने के आरोप में फतेहाबाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साल 2020 में हुए इस फर्जीवाड़े में मार्केट कमेटी, फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट और हरियाणा वेयर हाउस के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत भी उजागर हुई हैं। पुलिस उसकी भी जांच कर रही है।