आज मंगलवार सुवह 12:00 बजे देवघर के कोयरीडीह, अंधेरी गादर पंचायत, के छपरिया गांव में 15 दिन से बिजली ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण पूरा गांव अंधेरे में रहता था। यह गांव आदिवासियों का गांव है। आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष सरोज सिंह ने नए ट्रांसफार्मर लगवा दिया। इस वजह से ग्रामीणों में काफी उत्साह और खुशीहाली देखा गया।