डीएसपी संदीप शर्मा ने आज शनिवार दोपहर 3 बजे जानकारी देते हुए कहा कि बखालग की एक महिला ने स्थानीय व्यक्ति से करीब ढाई वर्ष पूर्व शादी की थी। इनका एक 6 माह का बेटा भी है। महिला ने शिकायत में कहा कि इसका पति पवन कुमार अक्सर शराब के नशे में रहता है। विगत दो दिन पूर्व इसके पति ने मेरे साथ लात-घूंसों के साथ मारपीट की,जिससे इसे चोटें आई है।