प्रेस क्लब हरोली की नई कार्यकारणी का रविवार को प्रेस क्लब टाहलीवाल भवन में गठन किया गया, जिसमें दिनेश गौतम व विजय राणा द्वारा गणपति गौतम का नाम प्रेस क्लब हरोली के प्रधान के लिए मनोनीत किया गया। सर्वसहमति से अध्यक्ष पद के लिए गणपति गौतम को प्रेस क्लब के अध्यक्ष बनाया गया। नवीन महें को महासचिव चुना गया।