मध्य प्रदेश रायसेन जिला देवरी एवं आवास क्षेत्र के धर्म प्रेमी श्रावण मास में बाबा बर्फानी धाम अमरनाथ यात्रा दर्शन के लिए रवाना हुए हैं क्षेत्र में सुख शांति रहे इसको लेकर धर्म यात्रा में 33 नागरिक दर्शन के लिए रवाना हुए देवरी मैं उनका स्वागत किया गया साथी भोपाल स्टेशन पर भी उनका स्वागत किया गया रविवार के दिन रवाना हुए। दर्शन को सभी ने जयकारे बाबा के लगाए।