तुमला के सराईटोली पुल पर फंसा ट्रेलर, राहगीरों को हो रही परेशानी शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे तुमला थाना क्षेत्र के सराईटोली पुल पर ट्रेलर खराब होकर फंस गया है, जिससे रास्ता जाम हो गया है। ट्रेलर का एक्सल टूटने से मार्ग काफ़ी देर तक बाधित रहा, राहगीर परेशान होते रहे। कड़ी मकसद के बाद रास्ता साफ रहा