शनिवार 6 सितंबर शाम 6 बजे के आसपास मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि एक आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ है. पीड़ित की पहचान रंजीत कुमार सिंह के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी दीपक कुमार साहू ने अचानक उस पर हमला कर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसटीम मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए भेजा गया.