सैदपुर नगर स्थित रेलवे क्रासिंग के निकट काफी दूर तक के क्षेत्र में रेलवे पटरियों के किनारे झुग्गियाँ डालकर गुजर-बसर करने वाले बाँसफोर बस्ती के लोगों ने बुधवार को भी तहसील में जाकर विरोध-प्रदर्शन किया। बाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर सकारात्मक आश्वासन दिया, तब जाकर वो सभी माने और वापस लौट गए।