चीन सीमा से सटे दारमा घाटी के सीमांत ग्राम सोन दुग्तू निवासी मुस्कान सिंह सोनाल को एयर इंडिया ग्रुप से फर्स्ट पायलट ऑफिसर पद में नियुक्ति पत्र मिलने पर परिजनों सहित सीमांत के लोगो में खुशी की लहर छाई है।मुस्कान सोनाल रं समाज की पहली कमर्शियल महिला पायलट है।15 अप्रैल को एयर इंडिया ग्रुप को ज्वाइन करेगी। उनके चयन पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त की है।