कोतवाली थाना क्षेत्र के रॉक्सी पुल पर छात्रों के 2 गुटों के बीच जमकर लात घूंसे चल गए। इसमें करीब एक दर्जन छात्र संलिप्त बताए गए हैं। खास बात यह है कि शनिवार सुबह जब यह घटना हुई तब नजदीक में स्थित पुलिस चौकी में कोई भी कर्मी मौजूद नहीं था। इस घटना का पास ही में खड़े किसी ने वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।