कुंभराज तहसील के मृगवास कस्बे में अज्ञात चोरों ने तीन स्थानों पर चोरी की वारदात की। 1 सितंबर को सामने आई जानकारी में फरियादी राहुल शर्मा ने कहा, 30, 31 अगस्त 2025 की रात में ओर भाई बस स्टैंड होटल में सो रहे थे। चोरो ने दो मोबाइल और पेटी से रुपए चोरी कर पास की जिम से सामान चोरी किया। लक्ष्मणपुर से एक ठेकेदार की बाइक चोरी की। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।